CBSE Board 10th 12th Result 2024 Date: 10th और 12th का रिजल्ट मई मे आएगा, यहाँ से करे डायरेक्ट चेक
CBSE Board 10th 12th Result 2024 Date: 10th और 12th का रिजल्ट मई मे आएगा, यहाँ से करे डायरेक्ट चेक
बात दे, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (Central Board of Secondary Education) या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 10th का इग्ज़ैम का इग्ज़ैम 15 फ़रवरी से 13 मार्च तक और 12th का इग्ज़ैम 15 फ़रवरी से 2 अप्रैल 2024 तक कराया था और लगभग 39 लाख छात्रों ने परीक्षा दिए थे
जैसा की आपको मालूम होगा की सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (Central Board of Secondary Education) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Cbse) के द्वारा कराए जाने वाले क्लास 10th और क्लास 12th के इग्ज़ैम के बाद सभी छात्र Cbse class 10th और 12th के date sheet यानी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपको बात दे की अब आपका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि Central Board of Secondary Education यानी Cbse ने class 10th और 12th का Date Sheet यानी रिजल्ट कब आएगा इसका नोटिस निकाल दिया है
उत्तर प्रदेश में (Central Board of Secondary Education) CBSE से जुड़े 2298 स्कूल - कालेजों के छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है (Central Board of Secondary Education) CBSE class 10th result or date sheet and CBSE class 12th result or date sheet इसी महीने यानी मई में ही आएगा । Cbse class 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले एक सर्कुलर जारी करेगा । इस cbse के सर्कुलर (circular) में रिजल्ट कब आएगा Date Time और अधिकारिक वेबसाइट का नेम लिखा होगा जिस पर cbse class 10th and 12th result जारी करेगा ।
CBSE 10th 12th Result 2024 Date
आपको बता दे कि सीबीएसई क्लास 10th 12th रिजल्ट इसी महीने यानी मई के महीने में लगभग 20 मई के बाद आएगा, और रिजल्ट जारी होने से पहले सीबीएसई अधिकारिक वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी करेगा जिसमे लिखा होगा की रिजल्ट कब आएगा डेट और टाइम
2023 में सीबीएसई के नतीजे 12 मई को आए थे
पिछली साल (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे मतलब Result या Date sheet 12 मई को जारी किए गए थे । आशा है की इस बार भी रिजल्ट बीच मई में जारी किए जा सकते है । इस साल सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इस साल यानी 2024 के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षाओं में क्लास 10th और 12th के लगभग 39 लाख छात्र छात्राऐ शामिल हुए थे । 10वीं कक्षा के लगभग 21.86 लाख छात्र और 12वीं कक्षा के लगभग 16.96 छात्र परीक्षा में शामिल हुए है ।
How to check CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2024 कैसे चेक करे
• सबसे पहले आपको (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है
• होमपेज पर 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें या होमपेज पर 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करे।
• इसके बाद अपना रोल नंबर डाले
• ऐसा करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
CBSE 2024 Results Date: पासिंग क्राइटेरिया
(Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको प्रत्येक विषय में (आंतरिक मूल्यांकन + बोर्ड परीक्षा) , में कम से कम 33% अंक चाहिए। विवरण के लिए आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट (cbse.gov.in) देखे।
(Central Board of Secondary Education) CBSE
Result check Important Links
10th Result Click Here
12th Result Click Here
Home page Click Here
Official Website cbse.gov.in
Post a Comment